स्टैंडअप कॉमेडियन और YouTuber समय रैना पिछले कुछ दिनों से खबरों में बने हुए हैं. उनके शो India’s Got Latent पर एक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और YouTuber Ranveer Allahbadia ने एक विवादित कमेंट किया था. इसके बाद दोनों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. इसी बीच समय ने अपने चैनल से India’s Got Latent के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि इसका उनके चैनल और कमाई पर क्या असर पड़ेगा.
समय ने क्यों डिलीट किए वीडियो?
रणवीर का विवादित कमेंट आने के बाद कई लोग समय रैना के इस शो पर उंगली उठाने लगे थे. उनका कहना है कि यह शो बच्चे देखते हैं और इसमें कही जाने वाली बातों से उन पर बुरा असर पड़ता है. विवाद से घिरने के बाद खुद समय रैना ने कहा कि उनके लिए यह बहुत हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस शो का उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना था और अब वो जांच प्रक्रिया में एजेंसियों के सहयोग के लिए तैयार हैं.
वीडियो डिलीट करने से चैनल पर क्या असर पड़ेगा?
समय ने अपना चैनल डिलीट नहीं किया है. उन्होंने केवल अपने शो के वीडियो डिलीट किए हैं. अब उनके चैनल पर ये वीडियो नहीं दिखेंगे. इसके साथ ही अगर कोई यूट्यूब पर सर्च करेगा तो भी ये वीडियो मिलने मुश्किल हैं. हालांकि, वीडियो डिलीट करने से यूट्यूब पर समय रैना के चैनल की विजिबिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
क्या अब भी होती रहेगी कमाई?
वीडियो डिलीट करने से समय को बड़ा नुकसान होने वाला है. इन वीडियो को करोड़ों लोग देखते थे और इससे उन्हें अच्छी कमाई होती थी. अब ये एपिसोड डिलीट होने से वीडियो और लोग नहीं देख पाएंगे और उनकी कमाई कम हो जाएगी. हालांकि, उन्हें अब तक इन एपिसोड्स से मिले पैसे सुरक्षित रहेंगे. उनकी अब तक हो चुकी कमाई पर भी एपिसोड डिलीट होने का कोई असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
इस प्लान के साथ मिल रहा 9 OTT का मजा, 500 रुपये से कम है कीमत, डेटा और कॉलिंग का भी फायदा