Samsung की Galaxy S25 सीरीज लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं और कंपनी की अगली सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है. Galaxy S26 सीरीज के लिए कंपनी धांसू प्लानिंग कर रही है और यह एक ऐसा बदलाव लाने जा रही है, जिसे सभी यूजर्स पसंद करेंगे. यह बदलाव बैटरी से जुड़ा होगा. ऐसे कयास हैं कि सैमसंग आगामी सीरीज में बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी देने जा रही है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung देगी सिलिकॉन कार्बन बैटरी
बताया जा रहा है कि आगामी सीरीज में 6,000-7,000 mAh की बैटरी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 सीरीज की बैटरी में सैमसंग सिलिकॉन कार्बन का यूज करने जा रही है. सिलिकॉन कार्बन बैटरी अधिक डेंस होती है और कम स्पेस में अधिक एनर्जी स्टोर कर सकती है. कई चीनी कंपनियां इन दिनों अपने डिवाइस में सिलिकॉन कार्बन वाली बैटरी यूज कर रही हैं और इससे फोन की परफॉर्मेंस भी बढ़ती है.
Galaxy S25 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी कितनी है?
सैमसंग ने पिछले कुछ सालों से बैटरी कैपेसिटी को लेकर यूजर्स को इंप्रेस नहीं किया है. कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई फ्लैगशिप सीरीज में सबसे बैटरी 5000mAh की है. अगर मॉडल के हिसाब से बात करें तो S25 में 4000mAh, S25+ में 4900mAh और अल्ट्रा मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी गई है. S24 सीरीज में भी बैटरी की स्थिति लगभग ऐसी ही थी. ऐसे में अगर कंपनी S26 सीरीज में बड़ी बैटरी देती है तो यह गेम चेंजर हो सकता है.
Galaxy S25 सीरीज की सेल हो चुकी है शुरू
22 जनवरी को लॉन्च हुई Galaxy S25 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है. भारत में भारत में गैलेक्सी S25 के बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 80,999 रुपये रखी गई है. अगर सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट की बात करें तो अल्ट्रा मॉडल के 1TB वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
Google लाने वाली है नया फीचर, हर प्रकार के फ्रॉड से बचाएगा, इन यूजर्स को होगा फायदा