शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पिछला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा। Sensex में लगभग 900 अंकों और Nifty में 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की बड़ी वजह रही – Tariffs को लेकर अनिश्चितता और कमजोर Sentiments जो Quarterly Results से पहले देखने को मिले। अब 14 जुलाई से शुरू हो रहे नए हफ्ते में बाजार किन फैक्टर्स से प्रभावित होगा? इस वीडियो में हम उन्हीं अहम ट्रिगर्स की बात कर रहे हैं: 1. Inflation Data: सोमवार को जून महीने के रिटेल (CPI) और होलसेल (WPI) महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। मई के आंकड़े पॉजिटिव थे – CPI 2.82% और WPI 0.39%, जिससे RBI ने रेट कट किया था। क्या जून भी राहत लाएगा? 2. Quarterly Results: इस हफ्ते HCL Tech, Tech Mahindra, Axis Bank, ICICI Bank, Wipro, JSW Steel, L&T Finance और HDFC Bank अपने Q1 के नतीजे घोषित करेंगे – जिससे सेक्टर आधारित हलचल बढ़ेगी। 3. Tariff Uncertainty: अगस्त में US-India के बीच Tariff Deal की संभावना है, लेकिन Copper और Pharma Products पर टकराव की खबरें चिंता बढ़ा रही हैं।