Angelo Mathews Test Retirement: श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मैथ्यूज ने 23 मई को घोषणा करके बताया कि जून महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होगी, जिसमें मैथ्यूज केवल गाले में होने वाला मैच खेलेंगे.
एंजेलो मैथ्यूज ने गाले मैदान पर ही साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. करीब 17 साल तक चले करियर में मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिटायरमेंट ले रहे हैं. वो अब तक 118 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने (11,814) और कुमार संगाकारा (12,400) उनसे आगे हैं.
भावुक मैसेज के साथ रिटायरमेंट
एंजेलो मैथ्यूज ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा मैसेज शेयर कर अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने कहा, “पिछले 17 सालों में श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़े गर्व का विषय रहा है. जब एक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे, तो उससे ज्यादा देशभक्ति और सेवाभाव की भावना कोई दूसरी चीज नहीं दे सकती.”
यह भी बताते चलें कि मैथ्यूज ने केवल टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है, वो अभी ODI और टी20 मैचों में खेलना जारी रखेंगे. मैथ्यूज अब तक 226 ODI मैचों में 5,916 रन बनाने के साथ 126 विकेट भी ले चुके हैं. दूसरी ओर 90 टी20 मैचों में उनके नाम 1,416 रन हैं और साथ ही उन्होंने 45 विकेट भी लिए हैं.
एक दिग्गज ऑलराउंडर का रुतबा प्राप्त कर चुके एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक 15,499 रन बनाने के साथ-साथ 204 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 19 शतक और 91 फिफ्टी भी लगाईं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: RCB बनाम SRH मुकाबला आज, इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर
IPL 2025 में तहलका मचाने के बाद बिहार अपने घर लौटे वैभव सूर्यवंशी का यूं हुआ स्वागत, वीडियो वायरल