SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू हो रहे एग्जाम

SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, 12 सितंबर से शुरू हो रहे एग्जाम


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल टियर 1 (SSC CGL 2025) परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एसएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीजीएल की परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी, जो 26 सितंबर तक चलेगी. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. पहले यह परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन आयोग ने परीक्षा के 4 दिन पूर्व ही इसे स्थगित कर दिया था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों को नई तारीखों का इंतजार था. 

बता दें, इस परीक्षा के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके तहत 14,582 पदो पर भर्ती होगी. सबसे अहम बात यह है कि SSC CGL 2025 की परीक्षा देशभर में केवल एक पाली में आयोजित कराई जाएगी. 

इन दिन होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी. इसके बाद 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बता दें, इस बार आयोग ने फैसला किया है कि अभ्यर्थियों को उनके घर से 100 किलोमीटर की दूरी पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. 

इस दिन जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आयोग की ओर से सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को यह पता चलेगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में है. जानकारी के मुताबिक, एग्जाम से 7 से 10 दिन पहले अभ्यर्थियों की सिटी स्लिप जारी की जाएगी. इसमें परीक्षा की तारीख और शहर का जिक्र होगा. वहीं, एग्जाम से 2 से 3 दिन पहले एडमिड कार्ड जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आइडी के माध्यम से इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे STET और TRE-4 एग्जाम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *