
AI स्कैम का नया रूप: आपकी आवाज़ बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी, ऐसे करें Deepfake कॉल की पहच
Deepfake Call: पिछले महीने बेंगलुरु में एक 43 वर्षीय मार्केटिंग प्रोफेशनल को अपनी “बेटी” का घबराया हुआ फोन आया. उसने बताया कि वो अस्पताल में है और तुरंत ₹50,000 की जरूरत है. आवाज़ बिल्कुल असली थी वही टोन, वही अंदाज़ और “अप्पा” कहने का वही तरीका. उन्होंने बिना सोचे-समझे पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन असल…