
ट्रंप के 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर शी जिनपिंग की EU से अपील- एकतरफा ‘दादागीरी’ के खिलाफ साथ आओ
China on US Tariffs: चीन ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को यूरोपीय संघ से अपील की कि वे अमेरिका की “एकतरफा दबंगई” के खिलाफ साथ मिलकर काम करें. चीन का यह बयान तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आने वाले कुछ सामानों पर 145% तक का भारी टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब…