
कार में मिला कांग्रेस नेता का शव, गोली लगने के बाद हत्या की आशंका, CCTV खंगाल रही पुलिस
तेलंगाना के मेदक जिले में कांग्रेस पार्टी के एससी सेल के जिला सचिव मरेल्ली अनिल (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कोल्चारम मंडल के पैतर गांव के निवासी अनिल का शव मंगलवार (15 जुलाई, 2025) सुबह मेडक-हैदराबाद हाईवे के किनारे उनकी कार में मिला. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना…