
9% थी जीत की उम्मीद, 40 गेंद पर चाहिए थे 102 रन, फिर भी 11 गेंद पहले ही जीत लिया मैच
Jordan Cox Inning At Kennington Oval: ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है’. ये लाइन केनिंग्टन ओवल में खेले गए मैच पर पूरी तरह से सटीक बैठती हैं. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें कब क्या हो जाए, कब मैच पूरी…