
नोकिया के पुराने फोन की मदद से हुई 10 साल पुराने कंकाल की पहचान, 2015 में की गई 84 मिस्ड कॉल
हैदराबाद के नामपल्ली में सोमवार (14 जुलाई, 2025) को एक खाली पड़े घर में पुलिस को कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, ये कंकाल अमीर खान का हो सकता है, जिसकी मौत 10 साल पहले हुई थी. कंकाल के अलावा पुलिस को इस घर में एक Nokia फोन और पुराने नोट मिले हैं. पुलिस…