
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में जबरदस्त बढ़त, पहली बार 1 करोड़ के पार पहुंचा भाव; जानें क्या है वजह?
Bitcoin: दुनिया की सबसे फेमस और महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने तो इतिहास रच दिया है. इसकी कीमत बुधवार देर रात 112,000 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. इसने 111,988.90 डॉलर (95,88,993 रुपये) के रिकॉर्ड पीक लेवल को टच किया. पिछली बार 0.4 परसेंट की बढ़त के साथ यह 111,259 डॉलर तक पहुंचा…