
91 पर बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए फाफ डु प्लेसिस, वजह जानकार रह जाओगे हैरान
MLC 2025: आज एमएलसी (Major League Cricket 2025) में खेले गए मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने सिकंदर रजा की कप्तानी वाली सिएटल ऑर्कस को 51 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास ने 188 रन बनाए थे, इस मैच में कप्तान के पास शतक बनाने का मौका था….