
Google Gemini ऐप में आया नया फीचर! अब डीप सर्च के साथ मिलेगा एआई का नया अनुभव, जानें कैसे उठाएं
Google Gemini: गूगल ने अपने Gemini AI ऐप में एक नया एडवांस्ड फीचर ‘Deep Think’ लॉन्च किया है जो फिलहाल Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. यह फीचर उस AI मॉडल पर आधारित है जिसने पहले इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड (IMO) में ब्रॉन्ज़-लेवल परफॉर्मेंस दी थी जहां दुनिया के सबसे जटिल गणितीय सवाल हल किए जाते…