
रमजान में इजरायल के हवाई हमलों से थर्रायी गाजा पट्टी, 413 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
Israel Attacks on Gaza Strip : इजरायली रक्षा बल (IDF) ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह गाजा पट्टी में भयंकर हवाई हमला कर दिया. इजरायल के इस भयंकर हमले से पूरा गाजा पट्टी थर्रा गई. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के इस भयंकर हवाई हमले में 413 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए….