
US टैरिफ की सुनामी को भारतीय रुपये ने दी मात, करेंसी रिंग में अमेरिकी डॉलर को बताई औकात
Dollar vs Rupee: भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बावजूद प्रेशर से ऊपर उठकर रुपये ने करेंसी के रिंग में डॉलर को उसकी औकात बताते हुए गुरुवार 28 अगस्त 2025 को 10 पैसे की बढ़त दर्ज की. इसके बाद डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान 87.59 पर पहुंच गया….