
ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाएं, कौन है समंदर का असली बादशाह?
जिस तरह थल सेना जमीन की रक्षा करती है, ठीक उसी तरह नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है. आज के समय में जब समुद्री व्यापार और रणनीतिक दबदबे की दौड़ तेज हो गई है, ऐसे में मजबूत नौसेना किसी भी देश की ताकत का बड़ा संकेत बन चुकी है….