
कभी ‘नीला खजाना’ तो कभी तेल का शिगूफा, PAK में बार-बार क्यों उड़ती है ऐसी अफवाह? ट्रंप के बयान
पाकिस्तान में तेल-गैस के विशाल भंडार होने का दावा लंबे समय से किया जाता रहा है, लेकिन हर बार ये दावे फुस्स हो जाते हैं, क्योंकि हकीकत इससे कोसो दूर है. 2019 में जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने भी ऐलान किया था कि कराची के समुद्री तट से करीब 230-280 किलोमीटर दूर ईरान…