
नेपाल में बीयर-शराब के शौकीन लोग, 6 महीने में उड़ाए अरबों, सरकार की हुई बंपर कमाई
नेपाल में लोगों में बीयर पीने की आदत में काफी तेजी आई है, जिससे सरकार की आय पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. केवल पिछले छह महीनों में ही सरकार ने बीयर बिक्री से 17.25 अरब नेपली रूपये का कर (Excise Duty) एकत्र किया है. इस आंकड़े से घरेलू बीयर उत्पादन और खपत में बढ़ोतरी…