
आलीशान कोठी, वाइफ का स्टेच्यू… मार्क जुकरबर्ग के Palo Alto में नए घर से क्यों बढ़ी पड़ोसियों
मेटा के CEO और फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इन दिनों अपनी आक्रामक AI टैलेंट हायरिंग के कारण ही नहीं, बल्कि अपने पेलो आल्टो स्थित प्रॉपर्टी निवेश के कारण भी चर्चा में हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने पेलो आल्टो के क्रेसेंट पार्क इलाके में करीब 110 मिलियन डॉलर (900 करोड़…