
पालतू जानवरों से बात करना अब सपना नहीं, AI का नया कमाल जान लीजिए
AI अब दुनिया बदलने के लिए तैयार है. AI की मदद से जानवरो की भावनोओं को समझने का प्रयास किया जएगा. दरसल हाल ही में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक नया सेंटर खुला है, जिसमे जानवरों और कीड़ो पर रिसर्च किया जाएगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यहां पर जानवरों से बात की जाएगी….