
खुद को अमीर और ज्योतिषी बता लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था अपराधी, CBI कोर्ट ने दी बड़ी सजा
CBI Court Verdict: अहमदाबाद की विशेष CBI अदालत नंबर-7 ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को रेप, अपहरण और फर्जी पहचान के मामले में आरोपी धवल हरीश चंद्र त्रिवेदी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा अदालत ने 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ये मामला शुरू में गुजरात पुलिस के पास था…