
‘भारत पर परमाणु बम गिराओ’, अमेरिकी स्कूल के हमलावर की बंदूक पर लिखी चौंकाने वाली बात
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त 2027) को आतंकी हमला हुआ. शुरुआती जांच के बाद FBI ने गोलीबारी को आतंकी वारदात से जोड़ते हुए कहा है कि हमले के पीछे घरेलू आतंकवाद और धार्मिक नफरत है. मिनियापोलिस में स्कूल में बुधवार (27 अगस्त 2027) को गोलीबारी से हड़कंप मच गया…