
बदलता नजरिया, बदलती पसंद! डीयू में जूलॉजी ने किया कमाल, इंग्लिश को पछाड़कर टॉप-3 में बनाई जगह
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन सीजन 2025 के पहले राउंड में छात्रों की कोर्स पसंद ने सबको चौंका दिया है. जहां बीकॉम (ऑनर्स) हमेशा की तरह 48,336 फर्स्ट प्रेफरेंस एप्लिकेशंस के साथ टॉप पर बना हुआ है, वहीं बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी ने जबरदस्त छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर जगह बना ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार…