
6 जिंदा लोग और 4 के शव लौटाएगा हमास, जानें अब तक कितने बंधकों की हो चुकी है रिहाई
Israel Hamas Ceasefire: हमास-इजरायल के 6 और बंधकों को शनिवार (22 फरवरी, 2025) को रिहा करेगा. इससे पहले गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को 4 बंधकों के शवों को लौटाएगा, जिनमें बिबास फैमिली के शव भी होंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा, ‘इजरायल और हमास गाजा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू करेंगे….