
पैसा बरसाने को तैयार है Sacheerome IPO, खुलते ही 30 फीसदी का मुनाफा, GMP देखकर हैरान हो जाएंगे
फ्रेगरेंस और फ्लेवर बनाने वाली कंपनी Sacheerome का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है. सोमवार 9 जून को खुले इस IPO को मंगलवार सुबह 10 बजे तक कुल 7.18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 43,21,200 शेयरों के मुकाबले 3,10,39,200 शेयरों के लिए बोली लग चुकी है….