
RBI से पहले नेताजी ने स्थापित किया था बैंक ऑफ आजाद हिंद, भारत को मिली थी अपनी पहली करेंसी
अप्रैल 1944 का महीना था और जगह थी रंगून. जहां जमाल एवेन्यू के पास एक खाली पड़े बंगले में बढ़ई खाली कमरों को पूर्ण रूप से एक बैंक का रूप दे रहे थे, जो एक हफ्ते पहले तक पूरी तरह से खाली पड़ा था, लेकिन अब यह बंगला एक बैंक का मुख्यालय बनने वाला था…