
खच्चर हांकने वाले अतुल ने बदली किस्मत, अब करेंगे IIT मद्रास से पढ़ाई
मेहनत अगर ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता. उत्तराखंड के एक छोटे से गांव बीरो देवल से आने वाले अतुल कुमार ने ये बात सच साबित कर दी है. जहां एक तरफ हालात उनके खिलाफ थे, वहीं दूसरी ओर उनका हौसला बुलंद था. दिन भर केदारनाथ में खच्चर हांकना और…