
शेयर मार्केट के लिए शुभ रहा मंगलवार, 82527 पर उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 के पार
Stock Market Today: शेयर मार्केट की आज यानी कि मंगलवार 22 जुलाई, 2025 को शुरुआत अच्छी रही. बीएसई सेंसेक्स ने 327 अंकों की बढ़त दर्ज की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर 82527 पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला….