
खतरे में आपकी बैंक डिटेल! ये नया मैलवेयर विंडोज फीचर के जरिए ऐसे कर रहा है आपके पैसों की चोरी
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए! एक खतरनाक नया मैलवेयर सामने आया है, जो बैंकिंग और वॉलेट डिटेल्स चुराने के लिए विंडोज के फीचर का इस्तेमाल कर रहा है. इस मैलवेयर का नाम है Coyote और इसे लेकर साइबर सिक्योरिटी फर्म Akamai ने चेतावनी जारी की है….