
फिलिस्तीन की समर्थक, PoK से कनेक्शन… कौन हैं शबाना महमूद, जो बनीं ब्रिटेन की नई गृहमंत्री?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने शुक्रवार (5 सितंबर) को अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. यह कदम उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेयनर के इस्तीफे के बाद उठाया गया. रेयनर पर आरोप था कि उन्होंने एक अपार्टमेंट की खरीद में टैक्स में गड़बड़ी की और करीब 40,000 पाउंड की स्टांप ड्यूटी बचाई. इस बदलाव में सबसे बड़ी…