
आलू बैंगन की सब्जी खाकर 80 से ज्यादा छात्राएं हुई बीमार, परिजनों ने दोषियों के खिलाफ की सख्त का
तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के उय्यालवाड़ा में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले बीसी बालिका गुरुकुल स्कूल में शनिवार (26 जुलाई, 2025) की रात फूड पॉइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना में 64 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिन्हें तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह 20 और छात्राओं के बीमार होने…