
2023 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले 5 खिलाड़ी कौन हैं?
क्रिकेट में एक मशहूर कहावत है, “Catches win matches”, यानी कैच पकड़े जाएं तो मैच जीतना तय है, लेकिन जब ये कैच छूटते हैं, तो सिर्फ एक विकेट नहीं, बल्कि मैच भी हाथ से फिसल सकता है. खासतौर पर वनडे क्रिकेट में, जहां हर रन और हर विकेट कीमती होता है. आज के समय में…