
अब नहीं लगा पाएंगे Wi-Fi नेटवर्क में सेंध, सरकार ने इन VPN Apps को कराया डिलीट
VPN Apps पर भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. ऐप स्टोर और Google Play Store को कई VPN Apps को हटाने का आदेश दिया है. इसमें Cloudflare का पॉपुलर VPN 1.1.1.1 और दूसरे कई वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन VPN ऐप्स को हटाने के पीछे कानूनी उल्लंघनों का हवाला…