
गाजा में मरने वालों को अब कफन भी नहीं हो रहा नसीब, कंबल में लपेट दफनाए जा रहे इजरायली हमलों में
गाजा में हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि अब मारे गए लोगों को दफनाने के लिए कफन तक मयस्सर नहीं है. लगातार इजरायली हमलों और भूख से मरने वालों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि सफेद कफन की जगह अब शवों को मोटे कंबलों में लपेटकर दफनाया जा रहा है. श्मशान और अस्पताल…