
कौन था वह मुगल शहजादा जो रात के अंधेरे में दिल्ली की सड़कों पर मांगता था भीख, जानें
1857 की क्रांति ने भारत में ब्रिटिश सत्ता और मुगल साम्राज्य के बीच निर्णायक मोड़ ला दिया. अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों ने पकड़कर रंगून (म्यांमार) निर्वासित कर दिया. दिल्ली का लाल किला, जो कभी शाही वैभव का प्रतीक था धीरे-धीरे वीरान हो गया. उनके कई बेटे और पोते अंग्रेजों के हाथों मारे…