
Airtel के लिए खास होगा सोमवार का दिन, इस डील के बाद बाजार में मची हलचल
शुक्रवार को भारती एयरटेल के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिली. करीब 3.1 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, यानी कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी एक ही दिन में खरीदी-बेची गई. ये सारे शेयर औसतन 1,820 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जो गुरुवार के बंद भाव से लगभग 2.5 फीसदी सस्ता था….