
होली खेल रहे थे TMC नेता, 4 युवकों ने चाकू से कर दिए ताबड़तोड़ हमले; उत्तर 24 परगना में तनाव
TMC Leader Stabbed: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में होली के दौरान झड़प में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के एक नेता की हत्या कर दी गई. 24 वर्षीय आकाश चौधरी उर्फ अमर को घर के पास होली खेलते समय चार युवकों ने घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया….