
इकोनॉमी सुस्त है, बाजार पस्त है…फिर भी लग्जरी हाऊसिंग में क्यों है उछाल, दिलचस्प हैं कारण
रोजगार, विकास और बाजार तीनों के मोर्च पर इंडियन इकोनॉमी संकट में है. बाजार के दिग्गजों से लेकर भारत सरकार के रणनीतिकारों को भी यह चिंता सताए जा रही है. इसके बाद भी देश की लग्जरी हाऊसिंग का बाजार लगता चढ़ता जा रहा है. इतना अधिक चढ़ रहा है कि कारोबारी पंडित भी हैरान हैं….