
1971 से लेकर कारगिल और पुलवामा तक… कभी वायुसेना की रीढ़ था MiG-21, विदाई से पहले IAF चीफ ने उ
भारतीय वायुसेना का सबसे पुराना और बहादुर योद्धा मिग-21 अगले महीने औपचारिक रूप से रिटायर हो रहा है. करीब छह दशकों तक आसमान की रक्षा करने वाला यह लड़ाकू विमान कभी “वायु सेना की रीढ़” कहलाता था. मिग-21 ने 1971 के युद्ध से लेकर कई अहम अभियानों में भारत की जीत का परचम लहराया. लेकिन…