
1971 के युद्ध पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को फिर घेरा, माफी की मांग करते हुए कहा- ‘अभी घाव भरे न
बांग्लादेश ने रविवार (25 अगस्त, 2025) को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के समक्ष 1971 के युद्ध के लिए माफी मांगने समेत लंबित मुद्दों को उठाया. डार 2012 के बाद से ढाका का दौरा करने वाले पाकिस्तान के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. डार बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंचे थे….