
12 अगस्त को फोकस में रहेंगे इस डिफेंस कंपनी के शेयर, 3 साल में इतना करा चुकी है मुनाफा
HAL Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अगले हफ्ते कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे का ऐलान करेगी. BSE 100 इंडेक्स में लिस्टेड HAL का मार्केट कैप 8 अगस्त (शुक्रवार) तक 2,96,926.0 करोड़ रुपये है. इसकी जानकारी महारत्न पीएसयू ने 7 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी….