
Forbes List: फोर्ब्स की 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट जारी, इन 6 भारतीयों ने बनाई जगह
Forbes India: दुनियाभर के हजारों नामांकन में से ग्लोबल लेवल पर चुनिंदा 200 स्टार्टअप चुने गए हैं. वहीं इनमें से छह भारतीय कंपनियों ने 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इन सभी कंपनियां मलयालियों ने शुरू किया है. इन छह स्टार्टअप कंपनी में से दो का मुख्यालय यानी हेडक्वाटर केरल है….