
मुंबई एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को ले जाने वाली बस में लगी आग, तुरंत एक्टिव हुई फायर ब्रिगेड ट
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को ले जारी बस में आग लग गई. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल T-1 पर यह घटना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच घटी. इंडिगो की यात्री बस जो यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक ले जाती है उस बस के अगले हिस्से में आग लगी….