
सीरिया में तख्तापलट से इजरायल खुश, ईरान हुआ बेचैन… जानें दुनियाभर के देशों ने क्या कहा
Bashar Al Asad Fall: 13 साल तक चले भीषण युद्ध में न जाने कितनी जानें गईं. बड़ी-बड़ी संपत्तियां बर्बाद हो गईं और अब सीरिया में विद्रोही समूह ने राजधानी दमिश्क पर अपना कब्जा जमा लिया है. विद्रोही समूह अल नुसरा फ्रंट ने देश को आजाद घोषित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बशर अल-असद भाग गए…