
16 सालों में US से वापस भारत भेजे गए 15,564 नागरिक! विदेश मंत्रालय ने संसद में दिया आंकड़ा
MEA on US Deportation: विदेश मंत्रालय (MEA) ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निर्वासित किया जाना कोई नया मामला नहीं है. पिछले कई सालों से यूएस सरकार लगातार ऐसे लोगों को अपने देश से वापस भेज रही है और यह संख्या हजारों में है….