
चलते-चलते माउस ने काम करना कर दिया बंद? परेशान होने की बजाय करें ये काम, बात बन जाएगी
माउस एक ऐसा डिवाइस है, जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन जब यह काम करना बंद कर देता है तो जैसे सारी चीजें रुक-सी जाती हैं. लैपटॉप पर टच पैड होता है, लेकिन फिर भी सहूलियत के लिए लोग माउस यूज करते हैं. ऐसे में अगर यह खराब हो जाए तो काफी परेशानी…