
जम्मू-कश्मीर नार्को-टेरर मामले में NIA ने एक और आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Jammu And Kashmir: NIA ने विशेष अदालत जम्मू में सैयद सलीम जाहांगीर अंद्राबी उर्फ सलीम अंद्राबी के खिलाफ NDPS एक्ट, भारतीय दंड संहिता (IPC), और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम [UA(P) Act] की संबंधित धाराओं के तहत तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. दरअसल, कुपवाड़ा जिले का रहने वाला सलीम जुलाई 2024 में गिरफ्तार हुआ था….