
ब्रह्मोस से लैस, रडार से बचने वाला भारत का नया समुद्री शिकारी, S-500 को भी दे देगा मात
INS Tamal: रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान संघर्षों ने दुनिया भर के देशों को अपनी सुरक्षा नीति पर फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है. भारत भी इस बदलाव को गंभीरता से लेते हुए अपनी थल, वायु और जल सेना को तेजी से आधुनिक बना रहा है. खासकर समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिहाज से भारत…