
Sim Swap Scam के बढ़ रहे मामले, ऐसे शिकार बनाते हैं स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
आजकल साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इनमें से एक तरीका है Sim Swap Scam. इसमें स्कैमर्स आपके मोबाइल नंबर को धोखे से अपने पास मौजूद सिम पर एक्टिव करवा लेते हैं. इस तरह आपके नंबर पर आने वाले सारे जरूरी कॉल्स और SMS उनके पास चले जाते हैं….