
रिद्धिमा ने अंगुलियों के सहारे लिखी सफलता की कहानी, IIT तक का सफर बना मिसाल
कानपुर की गलियों से निकलकर आईआईटी जैसे बड़े सपने को पूरा करना वैसे ही मुश्किल है, लेकिन अगर जिंदगी में बीमारी जैसी चुनौती भी हो, तो यह सफर और कठिन हो जाता है. फिर भी, कानपुर की रिद्धिमा पॉल ने यह कर दिखाया. जन्म से स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की गंभीर बीमारी से जूझ…